PRINCIPAL'S DESK

डॉ. जिलेदार

ईश्वरी प्रसाद रामकली महाविद्यालय में आपका स्वागत है प्रत्येक राष्ट्र की प्रगति ज्ञानवान, उत्साही और कर्मठ विद्यार्थी /नागरिको पर निर्भर करती है | नवागत छात्र - छात्राओं का हार्दिक स्वागत करता हूँ | विद्यार्थियो में शालीनता , अनुशासन , चरित्र एवं योग्यता आदि गुणों का समावेश करना इस महाविद्यालय का परम उद्देश्य है | यहाँ छात्र - छात्राएं जीवन की सुंदरम और उच्चतम मान्यताओं को प्रतिबिम्बत करते हुए ज्ञान की साधना करते है और जीवन में सामाजिक एवं व्यक्तिगत कल्याण का समन्वय करते हुए कर्म क्षेत्र के लिए सानिध्य होते है | आपका भविष्य गौरवशाली एवं गरिमा पूर्ण हो ऐसी मेरी कामना है |...